WhatsApp Ai Photo Editing, Update जो आपको मिलने वाला है | दुनिया की सबसे बड़ी मेसेजिंग एप्प Whatsapp में अब आपको ऐआई से फोटो एडिटिंग जैसे बड़े फीचर देखने को मिल सकते है | Whatsapp में आने वाले समय में बहुत से ऐसे बेस्ट फीचर देखने कोमिलेंगे जो आपके यूजर एक्सपीरियंस को काफी बेहतर बना सकेंगे |
WhatsApp AI Powered Photo Editing Features: दोस्तों आज के इस समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो Whatsapp का स्तेमाल न करता हो. क्योकि दुनिया की सबसे बड़ी मेस्सेजिंग एप्प है Whatsapp. लेकिन अब लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेके आए है. की आने वाले समय में WhatsApp में एआई से फोटो एडिट करने का आप्शन आने वाला है. जो यूजर को अपनी फोटो को ऐआई के जरिये फोटो एडिट करने की सुविधा देगा |
इस नए अपडेट की मदद से आपको whatsapp को स्तेमाल करने और रोज मरा के काम को करने में भी मजा आएगा |इस नए अपडेट में आपको और भी बहुत से फीचर मिलने वाले है जो आपके बहुत काम के हो सकते है. अन्य ऐआई फीचर की बात करें तो कंपनी पर्सनलाइज्ड चैटिंग की सुविधा भी देगा | कम्पनी बैकड्राप, रिस्टोइल और एक्सपैंड जैसे ऐआई टूल पर काम कर रही है और इन्हें भी जल्द पेश करेगी |
Facebook पर फॉलोवर बढाना चाहते तो अजमाए ये रामबाण उपाय,.CLICK NOW
WhatsApp AI Edit, WhatsApp Ai Photo Editing
व्हाट्सएप्प की ऐआई से फोटो एडिट वाले अपकमिंग फीचर की जानकारी ट्रैकर WABetaInfo ने दी है. WABetaInfo अनुसार व्हाट्सएप्प फोटो एडिट करने के लिए व्हाट्सएप्प में एआई एडिटिंग का new फीचर लांच करने पर काम कर रही है | और ये नया फीचर आपको भविष्य में अपडेट के जरिये उपलब्ध होगा | इस वेर्जन को बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया है. नए फीचर को व्हाट्सएप्प बीटा फॉर एंड्राइड के वर्जन नंबर 2.24.7.13 पर देखा गया है |
कैसे काम करेगा व्हाट्सएप्प का नया ऐआई फीचर
फीचर ट्रैकर ने साबुत के तौर पर एक स्क्रीनशॉट भी सेंड किया है फीचर ट्रैकर के अनुसार इस नए अपडेट से आप फोटो के बैकग्राउंड बदलने, रिस्टाइल करने और एक्सपैंड करने जैसी सुविधा भी मिलेगी | यानी यूजर अपनी मन पसंद फोटो में बदलाव कर सकेंगे और उन फोटो को अपनों में शेयर भी कर सकते है. अभी तक ये नया फीचर लाइव नही हुआ है मतलब अभी डेवलोपमेंट में है अभी सिर्फ इसकी टेस्टिंग के लिए बीटा वर्जन पर टेस्ट किया जा रहा है | और जल्द ही कम्पनी अपने यूजर के लिए पब्लिश कर देगी |
WhatsApp Status में बदलाव
ऐआई से फोटो एडिट करने के फीचर के आलावा whatsapp कई और नए फीचर पर काम कर रहा है | जैसे whatsapp स्टेटस को 1 मिनट तक लगा सकेंगे | अब तक आप Whatsapp के स्टेटस को सिर्फ 30 सेकंड तक ही लगा सकते है लेकिन अपडेट के बाद से आपको ऐसे बेहतरीन फीचर देखने को मिलेंगे | जो आपके यूजर एक्सपीरियंस को ओसर बेहतर बनाएँगे |