फ़ोन स्लो क्यों हो जाता है, मखन कि तरह चलेगा फोन करें सिर्फ ये 5 काम, Phone हैंग समस्या

फ़ोन स्लो क्यों हो जाता है-आज कल के इस डिजिटल ज़माने में शायद ही ऐसा कोई बंदा होगा. जिसके पास फोन न हो और वो भी स्मार्टफोन और इसी भाग दोड़ भारी जिंदगी में आपके स्मार्टफोन पर भी काफी लोड़ पड़ता जा रहा है | हर किसी स्मार्टफोन यूजर की सबसे बड़ी समस्या बन गई. फोन हैंगिंग या फोन स्लो होने की. जब कोई नया नया फोन लाता है तब तक तो बढ़िया परफॉरमेंस देता है और जैसे-जैसे कुछ समय बितता है फोन स्लो चलने लगता है. |

कभी कभी तो ऐसा होता है की किसी को फोन लगाया और फोन हैंग हो जाता है फिर चाहे आप कुछ भी कर लो वो वैसे की चिपका का चिपका ही रहेगा. पहले क्या की कीपैड फोन की अच्छाई थी की बैटरी बहार निकाल लेते थे. लेकिन इन स्मार्टफोन की बैटरी नॉन रिमुएब्ल होती है बहार तो निकाल ही नही सकते |

https://techinfo86.com/whatsapp-new-update-feature/

व्हाट्सएप्प के जबरदस्त New Update, इन्स्टाग्राम की तरह बन जाएगा WHATSAPP का इंटरफेस..अभी जानने के लिए Click Now

 

Airplane Mode Ke 5 Fayde

Airplane Mode Ke 5 Fayde, जो आपके लिए किसी चमत्कार से कम नही |
जानने के लिए Click. Now

फ़ोन स्लो क्यों हो जाता है, Phone Hang क्यों होता है ?

आपका स्मार्टफोन स्लो और हैंग कई कारणों से होता है इसका कोई एक फिक्स रीजन नही है की इस कारण से आपका फोन स्लो चल रहा है जैसे या तो आपके फोन की रैम कम है, या आपके फोन का प्रोसेसर छोटा है, या फोन में बहुत ज्यादा बग फाइल और वायरस पड़े हुए है जो आपको पता ही नही है.

स्लो फोन और हैंग फोन की समस्या कैसे दूर करें ?

ऐसा नही है की अपने फोन हैंग होने से नही बचा सकते. और ऐसा भी नही है की स्लो फोन को ठीक नही कर सकते. केलिन सबसे बड़ी प्लस पॉइंट वाली बात अगर आप्पके फोन की रैम ही कम है और रैम की वजह से फोन स्लो चल रहा ओत फिर आपको अपने फोन को अपग्रेड करना होगा मतलब की ज्यादा रैम वाला फोन लेना होगा |

और अगर आपका फोन प्रोसर के कारन भी स्लो स्पीड में चलता है तो भी आपके दुनिया की कोई भी ट्रिक्स यूज़ कर लो कोई फर्क नही पड़ने वाला है. इसके भी यही उपाय की बड़े प्रोसर वाला न्यू फोन खरीद लो अपनी जरूरत के हिसाब से की कितने रैम और रोम और प्रोसर पर आपको ऐसी प्रॉब्लम नही होगी | लेकीन इसके आलावा भी ऐसी और प्रॉब्लम जिसके कारण फोन स्लो है तो ठीक कर सकते है और आज उन्ही ट्रिक्स के बारें में बात करेंगे |

कौनसे है 5 तरीके जिनसे फ़ोन स्लो क्यों हो जाता है 

फोन जब ज्यादा परेशान करता है तब समझ में ही नही आता की ऐसा क्या फोन से हटाये जिससे फोन स्मूथ और अच्छी स्पीड जो की नार्मल फोन की होती है उस हिसाब से चले क्योकि लगभग-लगभग सभी फाइल और एप्प काम के होते है | लेकिनाज आपको कुछ ऐसे पॉइंट आपके सामने रखने वाले है जिनको यूज़ करके काफी हद तक अपने फोन को ठीक किया जा सकता है | फ़ोन स्लो क्यों हो जाता है इसके बारें इसके बड़े उपाय और कारण |

#1 बिना काम के एप्प डिलीट- ( फ़ोन स्लो क्यों हो जाता है )

आज कल हम किसी भी रैंडम एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेते है जिनका यूज़ या तो हमने काफी समय पहले किया या फिर आज तक उनका कोई यूज़ नही है वो भी अपने फोन में इंस्टोल होती है. ऐसी फालतू की एप्प को डिलीट कर दें

#2 SD कार्ड का स्तेमाल- ( फ़ोन स्लो क्यों हो जाता है )

ये स्मार्टफोन का आया हम मेमोरी कार्ड को तो लगभग भूल ही गए है  शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसने अपने स्मार्टफोन में लगाया हुआ होगा. आज के इस दौर में SD मेमोरी कार्ड सिर्फ विडियो शूटिंग वाले ही रखते है जैसे कम्पनी वाले ने उन्ही के लिए इसको बनाया हो. सौ की सीदी बात SD मेमोरी कार्ड का स्तेमाल करें ताकि आपके फोन की स्टोरेज फूल न भर सके

#3 बग और फालतू फाइल हटायें-(  फ़ोन स्लो क्यों हो जाता है )

अपने फोन को खंगालो और देखो की आपके फोन में ऐसे किसी फोल्डर में वायरस या ऐसी बग फाइल तो नही जो फालतू में आपके फोन की स्टोरेज को भर रही है. क्योकि बहुत सी ऐसी फाइल डाउनलोड हो जाती है जो आपके सामने नजर नही आती वो सिर्फ एक बग फाइल होती है की फोन की फाइल मेनेजर वाले किसी फोल्डर में छुपी होती है. ऐसी सारी बग और फालतू फाइल को भी डिलीट कर दें

#4 Clear Cashe और cookis- ( फ़ोन स्लो क्यों हो जाता है )

अपने फोन की सेटिंग में जाए और APP या एप्लीकेशन जैसे किसी की सेटिंग को ओपन करें हर फोन में ये सेटिंग अलग अलग होती वो अपने हिसाब से सर्च करें और केशे और कुकीज को डिलीट करें इससे भी आपके फोन पर काफी असर पड़ता है

#5 गूगल ड्राइव का स्तेमाल-  ( फ़ोन स्लो क्यों हो जाता है )

ये बहुत कारगर उपाय है फोन की स्टोरेज को फुल न होने देने का क्योंकि की किसी को पता ही है की आप गूले ड्राइव में फाइल को अपलोड करके अपने फोन की गेलरी से फाइल को दूर कर सकते है  और आपके फोन की स्टोरेज भी नही भाराएगी
Google Drive में फाइल को इम्पोर्ट करे और निजी फोन की स्टोरेज से  डिलीट कर दें|

 

Leave a Comment