दोस्तों कैसा रहे की कीमत भी सबसे कम हो और फीचर सब के बराबर और आज ऐसा ही धांसू फीचर वाला फोन में आपके सामने लाने वाला हूँ तो बने रहे इस लेख के साथ. जि हाँ फ्रेंड मैं बात कर रहा हु Infinix Hot 40i की जो हाल ही लौन्चिंग है | और इस फोन में वो सारे बेस्ट फीचर मैजूद है जो एक प्रीमियम फोन में मिलते है. तो बात करेंगे इसके एक एक स्पेसिफिक के बारें में बने रहे हमारे साथ लास्ट तक |
Infinix Hot 40i फोन 16gb सेल्फी 256gb स्टोरेज और 32MP फ्रंट में सेल्फी कैमरे के साथ 2024 का सबसे sasta और इतने ज्यादा फीचर वाला फोन बन सकता है |
………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
मोबाइल से पैसे कमाना चाहते है वो भी फ्री में बिना एक भी रु खर्च किये तो क्लिक करके जाने सारे स्टेप
Feature&Specification Infinix Hot 40i
Display : सबसे बेस्ट पार्ट की फोन में 6.56 इंच की बड़ी डिस्प्ले, 720×1612 पिक्सेल के साथ 20:9 रेश्यो( 269 पीपी डेंसिटी, विथ IPS LCD 90Hz रिफ्रेश रेट और 480 निट्स की ब्राईटनेस मिलती है
Performance : फोन को कंपनी के तीन अलग-अलग पार्ट में डिवाइड किया है जैसे 128GB 4GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM और साथ ही बेस्ट पार्ट ये है की 8gb वाले वैरिएंट की रैम को 16gb तक बड़ा सकते है. जो एक बेस्ट ओपेचुनिटी बन जाती है. |
Processor : प्रोसेसर फोन की जान होती है और इस नए infinix hot 40i में Mali-G57 MP1 प्रोसेसर दिया गया है जो बहुत ज्यादा तगड़ा प्रोसेसर नही कर सकते लेकिन प्राइस के हिसाब के बैलेंस प्रोसेसर बन जाता है जो CPU, Octa-core (2×1.6 GHz Cortex-A75 & 6×1.6 GHz Cortex-A55) के साथ काम करेगा |स्मार्टफोन में Unisoc T606,12 nm का चिपसेट दिया है. और ओप्रटिंग Anddroid 13 पर वर्क करेगा
Camera: : आज कल सबकी सबसे खास जरूरत बन गई है कैमरा परफॉरमेंस और स्मार्टफोन को इसी जरूरत को पूरा करने के लिए infinix ने प्राइमरी कैमरा 50 MP, f/1.6, (wide), AF और सेकंड्री कैमरा
0.08 MP, (auxiliary lens) दिया है और SELFIE के लिए फ्रंट में 32MP कैमरा साथ ड्यूल LED फ़्लैश के साथ पिक्चर क्वालिटी में बेहतर परफॉर्म कर सकता है Infinix Hot 40i 5g फोन |
Battery: अगर प्रोसेसर फोन की जान होता है तो बैटरी भी कम रोल पैदा नही करती अगर फोन की बैटरी ही कम चलेगी तो कितना भी पॉवरफुल फोन क्यों न हो किसी काम का नही. | 5000mAh, जो की non-removable होगी और इसका भी बेस्ट पार्ट ये है की बैटरी को फुल चार्ज करने लिए 18W का फ़ास्ट चार्ज दिया जा रहा है
OTHERS: कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band की सुविधा साथ ब्लूटूथ, जीपीएस, USB टाइप C प्लस OTG सपोर्टेड. बढ़िया फीचर की आजकल फोन में 3.5mm जैक देखने नही मिलते लेकिन infinix hot 40i में 3.5mm जैक मिलता है |
Infinix hot 40i Price in India
infinix के इस स्मार्टफोन की हिंदुस्तान में कीमत 9,840 रु में ख़रीदा जा सकता है लेकिन इसके ऊपर अगर आप क्रेडिड कार्ड और बैंक ऑफर लगा ते है तो इस फोन को इससे भी कम में खरीद सकते है |
Conclusion: दोस्तों कैसा लगा हमारा ये लेख की हमने infinix के इस स्मार्टफोन का रिवियु दिया | हमने इस पोस्ट में वो सारे पॉइंट क्लियर करने की कोशिश की है की जिन्हें देख के हर कोई स्मार्टफोन खरीदते है | और बेसिक की ये जरूरत होती है. आपकी जो भी सवाल हो इस फोन के प्रति कमेंट जरुर करे |