Hyundai CRETA: 2024 में 19 नए फीचर से लेस लॉन्च हुई न्यू “क्रेटा फेसलिफ्ट “

Hyundai CRETA: 2024 में हर ब्रांड अपने नए मॉडल को सबसे पहले लॉन्च करने की हो लगी हुई है. और इस होड़ में हुंडई भी कहाँ पीछे रहने वाली है. इस नई “हुंडई क्रेटा” में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. जो इसके पुराने मॉडल से कई ज्यादा बेहतर साबित करतें है. कंपनी ने इस कार को कुछ एसे डीसाइन किया इसकी कटिंग और टेक्नोलॉजी लुक यूजर को काफी पसंद आ सकते है. अट्रेक्टिव लुक, पावरफुल इंजन और जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है

NEXT: Honda WR-V लॉन्च और प्री बूकिंग 2024 का बम्पर धमाका करने आ रही होंडा WR-V

 

Hyundai Creta प्रीबुकिंग.

Hyundai CRETA 2024
Hyundai CRETA 2024

भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा ने बहुत बड़ी जगह बना राखी है. जब भी SUV कार का नाम आता है ऐसा तो हो ही नहीं सकता की क्रेटा का नाम ना आये. और इसी बात को ध्यान में रखते हुए साउथ कोरियाई कार कंपनी हुंडई ने भारतीय बाजार में Hyundai CRETA को नए अपडेट के साथ उतारा है. बात रे इंटीरियर की, फ्रंट की, और बेक साइड हर तरफ न्यू अपडेट, और अगर आप भी नई CRETA की प्री बुकिंग करना चाहते है तो 25,000 रूपए से ऑनलाइन या हुंडई की डीलरशिप से बुक कर सकते है.

न्यू हुंडई क्रेटा को तीन इंजन वेरिएंट में पेश किया गया है – 115 PS, 144 NM जनरेट करने वाला 1.5-लीटर एनए पेट्रोल इंजन, 116 PS, 250 NM पैदा करने वाला 1.5-लीटर टर्बो डीजल और एक नया टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 160 पीएस, 253 एनएम जनरेट करता है। गियरबॉक्स ऑप्शन में 6-Speed MT, iMT, CVT (डब iVT) 6-स्पीड AT और 7-Speed DCT शामिल हैं

Hyundai CRETA Facelift Launch.

कोरियाई कार कंपनी हुंडई ने आज भारतीय बाजार में सेल के लिए रिलीज़ कर दी गई है.अट्रेक्टिव लुक, पावरफुल इंजन और जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स से लैस इस एसयूवी. कार में पुराने मॉडल से कई जायदा बेहतर फीचर देखने को मिलेंगे. कंपनी ये भी दावा करती है की इस नई SUV की कटिंग, टेक्नोलॉजी, और सेफ्टी फीचर को देखते हुए यूजर को काफी पसदं आने वाले है.  कंपनी ने एसयुवि में LED लाइटिंग को ठुस ठूस के भरा है

Hyundai CRETA Outer Feature.

नई हुंडई कार में क्रोम, ब्रश एल्यूमीनियम, एक पियानो ब्लैक फिनिश और एलईडी लाइटिंग का अच्छा मिश्रण देखने को मिलता है. लाइट की बात करे तो उलटे L के आकार डेटाइम रनिंग लैम्प मिलते है. नया बम्पर और सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट के साथ बड़ी ग्लॉस-ब्लैक फ्रंट ग्रिल शामिल की गई है.

Hyundai CRETA 2024
Hyundai CRETA 2024

Hyundai CRETA 2024 इन्टेरियर.

हुंडई की नई क्रेटा को फूली चोडाई में डीसाइन किया गया है फ्रंट में LED लैम्प लाइट से डिसाइन किया गया बात करे इंटीरियर में टच स्क्रीन पेनल दिया जो ड्राइव एक्स्पेरिंस को बेहतर बनाता है. इस नई क्रेटा का डिसाइन और फीचर के मामले में पुराने क्रेटा से बिलकुल नए और चेंजेस देखने को मिलते है. पहले भी क्रेटा ने भारतीय बाजार में SUV सेल के मामले में काफी अछि खासी जगह बनाई हुई है.

Base Feature New Hyundai CRETA!

नई हुंडई क्रेटा को पुरानि क्रेटा से बिलकुल अलग डिसाइन किया जो बतादें आपको क्या हो सकता है बदलाव जिसमे इंटीरियर में टचपेनल  दिया गया फ्रंट में L आकार में एलईडी लाइटिंग की दी गई, इसके अलावा, इसमें नए डिजाइन किए गए 18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील शामिल किए गए हैं। एक बोल्ड और बड़ी थ्री-रो वाली ग्रिल मौजूद है. रियर में अन्य हाइलाइट्स में एक फॉक्स स्किड प्लेट, शार्क-फिन एंटीना, वॉशर के साथ रियर वाइपर और एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप शामिल हैं।

ईसके अलावा सेफ्टी फीचर्स के तौर पर, नई क्रेटा 2024 में ADAS लेवल-2, 360 डिग्री कैमरा, पावर्ड ड्राइवर सीट, वेन्टीलेटेड सीटें और बहुत कुछ शामिल हैं. जबकि इंफोटेनमेंट सिस्टम को ज्यादा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट किया गया है. टच स्क्रीन पेनल और म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप इन-बिल्ट है.

 

Leave a Comment