WhatsApp Hack, से कैसे बचे ! Whatsapp Hack Kaise Kare और किन-किन कारणों से हैक होता है

WhatsApp Hack: के बारें में इस लेख में स्पष्ट रूप से जानेंगे. आज आपको हम बताएँगे की WhatsApp Hack कैसे होता है और किन किन कारणों से हैक होता है | यूँ तो Whatsapp दुसरे सोशल मीडिया की तरह एप्लीकेशन है लेकिन मेन टू मेन मैसेज, फोटो, विडियो, आदि पोस्ट करने के लिए दुनिया का पहला एप्लीकेशन बन चूका है | WhatsApp की पापुलरी का अंदाजा इस बात से लगा सकते है की Playstore पर इसके 5 बिलियन से ज्यादा के डाउनलोडस है |

फोन खो जाये या चोरी हो जाये तो क्या करे

 

मोबाइल खो जाए या चोरी हो जाए तो सरकार के इस पोर्टल से वापस पा सकते है, और वो भी फ्री में 

 

 

 

WhatsApp क्या हैं इसके बारें में बात नही करेंगे. क्योकि ये सभी जानते है की WhatsApp एक फ्री सन्देश, फोटो , विडियो, और मैसेज भेजने वाली बहुत ही पपुल्लर एप्लीकेशन है. आज हम बात करेंगे की कैसे आप WhatsApp Hack होने से बचा सकते है. और किन-किन कारणों से WhatsApp Hack होता है और आप क्या सावधानियां बरत सकते है.

यूँ तो आसानी से कोई भी आपके WhatsApp को स्कैन करके अपने फोन में यूज़ कर सकते है और आपको पता भी नही चलेगा की आपके WhatsApp का डेटा किसी दुसरे के फोन में चल रहा है. लेकिन इसमें भी आपकी ही गलती होगी | लेकिन इसका एक प्लस पॉइंट भी है की WhatsApp को यूँ ही नही कोई भी आम आदमी हैक कर सके | क्योकि आजकल व्हात्सप्प भी फेसबुक की तरह तगड़ी सिक्यूरिटी वाला एप्प बन चूका है.

ईसमें हर  साल नए उपडेट में नए नए सिक्योरिटी फीचर लांच करता रहता हैं पहले की तुलना में अब WhatsApp में Two-step verification का ऑप्शन ला दिया जिसके माध्यम से आप अपने WhatsApp ACCOUNT को सिक्योर और भी मजबूत कर सकते है |

हमारी एक गलती से हमें ज्यादा नुकसान हो सकता है लेकिन आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही है क्योकि इस पोस्ट में हम बताएँगे कि WhatsApp को Safe और Secure कैसे करे? इसमे हम स्टेप बाय स्टेप बतायेगें कि आप कैसे अपने WhatsApp को Hack होने से बचा सकते है।

WhatsApp Hack होने से कैसे बचें 

 

WhatsApp Hack
WhatsApp Hack

WhatsApp Hack, दुसरे लोगों के द्वारा किसी का भी WhatsApp Hack करने के पीछे कई सारें कारन हो सकते है, जैसे कोई व्यक्ति हैकर है, या आपकी किसी के साथ आपसी रंजिश है, या फिर पैसे की डिमांड करने और धोका धडी वाला व्यक्ति,

#1. Use Only Official WhatsApp

बहुत सारे ऐसे भी लोग है जो Whatsapp में बहुत से उनिक फीचर पाने के चकर में प्लेस्टोर के एप्लीकेशन को छोडके गूगल क्रोम वाले एप्प को यूज़ करते है और स्केमिंग के झांसे में फस जाते है | और ठीक वैसे ही प्ले स्टोर के व्हाटसएप को छोडके क्रोम से जीबीव्हाट्सप डाउनलोड कर लेते है | सीडी सी बात हैकि जो प्ले स्टोर पर मौजुद नही वो सिक्योर नही |

हमारी सलाह मानिये तो Whatsapp Hack Hone Se Rokne Ke Liye आपको हमेशा व्हात्सप्प प्लेस्टोर से ही डाउनलोड कर के इस्तेमाल करें और दूसरा बाहरी से Install किया हुआ एप्प उसे Uninstall कर दें।

#2. WhatsApp Two Step Verification

WhatsApp Hack की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए | कंपनी एक बेहद ही शानदार फीचर लेके आई है | टू स्टेप वेरिफिकेशन और सबसे शानदार ऑफिसियल WhatsApp में फीचर आल रेडी दिया हुआ है | तो अगर आपक भी अपने बार बार दूसरो को देते है तो इस सिक्योरिटी सिस्टम को अभी इनेबल कर लीजियेगा | इस फीचर को ON करके अपने व्हात्सप्प के पासवर्ड को Protect कर सकते है।

अगर आपका WhatsApp कोई भी आदमी अपने डिवाइस में लॉग इन करने का कोशिस करेगा तो आपके मोबाइल नंबर पर पहले OTP(One Time Password) आयेगा उस 6 अंक के otp को डालने के बाद ही कोई आपका व्हात्सप्प ओपन कर पायेगा

#3. Logout from WhatsApp Web

बहुत सारे ऐसे लोग है जो अपने व्हाट्सप को कंप्यूटर/ लैपटॉप या फिर मोबाइल के ब्राउसर में व्हाट्सप को चलाकर स्तेमाल करते है | काम के सिलसिले में ऐसा करना गलत नही है लेकिन लापरवाही बरतना गलत है | जैसे आपका काम ख़त्म हो जाता है | उसके बाद से लॉगआउट कर दीजियेगा जिससे whatsapp account और whatsapp web का संपर्क टूट जाएगा |

#4. Uninstall fack और apk. Apps

Whatsapp Hack होने का खतरा तब सबसे ज्यादा बड़ जाता है जब आपके फोन में कोई ऐसी apk एप्प मौजूद है जो आपके डेटा को चोरी करती हो. या अनचाही अनुमतिया लेती हो. कोई ऐसे क्रेक एप्लीकेशन जो आपके कांटेक्ट, मेसेज और otp को एक्सेस करती है ऐसी एप्प को डेलेट करें

#5. Don’t Use Public Wi-Fi

अगर आप कही भी जा रहे तो अपने फोन का WI-FI और हॉटस्पॉट जैसी कनेक्टिविटी सर्विसेस बंद रखें | किसी अंजन व्यक्ती का WI-FI स्तेमाल न करें |इससे केवल आपका व्हाट्सएप्प ही हैक नही बल्कि आपके मोबाइल भी हैक हो सकता है

ज्यादार हैकर वाईफाई के जड़िये मोबाइल फोन को हैक करने का प्रयास करते है और वे Unique MAC Address से व्हाट्सप्प चैट को हैक कर सकते है इससे आपके फोन ला डेटा चोरी होने का खतरा बना रहता है। इसलिए पब्लिक वाईफाई इस्तेमाल न करें।

#6. Whatsapp को Lock रखें

अगर आप नही चाहते की कोई भी आम आदमी आपके WhatsApp Hack करें तो आप अपने WhatsApp पर लॉक लगाकर रखें | अगर आपके फोन में फिंगरप्रिंट लॉक है तो बहुत बढ़िया सेटिंग में जा कर फिंगरप्रिंट लॉक को ओन करले जिससे काफी हद तक आपका WhatsApp सिक्योर हो जाएगा |

#7. Remove Unknown Person Form Whatsapp

कई बार ऐसा होता है की स्टेटस के चकर में  बहुत से ऐसे लोगो को अपने कांटेक्ट में सेव कर लेते है की जिसे हम जानते भी नही और होसकता है वाही व्यक्ति आपके फोन के डेटा को चोरी कर लें | तो ऐसे में आपका Whatsapp Hack न हो इसके लिए आपको बिना जान पहचान वाले के नम्बर को अपने फोन से हटा देना है |

#8. Auto Download Off

हमेसा जल्दबाजी के चक्कर में हम ही गलती कर बैठते है जैसे ऑटो डाउनलोड ओन और ये गलती हमें ही भारी पड़ जाती है तो आपको हमेशा whatsapp में ऑटो डाउनलोड ऑफ करके रखे क्योकि हैकर अगर आपके किसी भी तरह का कोई फाइल व्हाट्सएप पर सेंड करेंगा तो ऑटोमैटिक फाइल डाउनलोड हो जाता है। उसके बाद आपके फोन में Malware और Virus आने की सम्भावना ज्यादा रहती हैं।

 

 

Leave a Comment