Site icon TECH INFO86

Samsung Galaxy S24, सैमसंग का पहला एआई फोन! इस फोन के सामने लैपटॉप भी छोटा पड़ जाएगा !

Samsung Galaxy S24: सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज के बेहतरीन मॉडल लॉन्च करने जा रहे हैं. स्मार्टफोन तीन वैरिंएंट में लॉन्च होंगे. कंपनी ने लौन्चिंग का इवेंट केलिफोर्निया में 17 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. 17 जनवरी को आयोजित होने वाले इस इवेंट के दोरान ही सैमसंग सीरीज S24 को लॉन्च करेंगे. इस लौन्चिंग इवेंट को आप अपने मोबाइल पर कंपनी के ऑफिसियल यु टुब चैनल पर लाइव स्ट्रीम के जरिए देख सकते हैं.

Samsung Galaxy S24 Series तीन डिफरेंट वेरिंएंट में जैसे. Samsung Galaxy S24 Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra

Samsung Galaxy S24 Series Feature.

कंपनी अब तक का सबसे महंगा फोन लॉन्च कर रही हैं. तो फिर फीचर भी एक्सपेंसिव होने वाले है. बात करेंगे इस फोन के एक एक करके सारे बेहतरीन और तगड़े फीचर के बारें में.

 

2024 में कोनसे छोटे पर्दे के शोज से रुब रूह होने का मौका मिलेगा,, रिलीज हो रहे ढेरो टीवी सीरियल,, hह=जानने के लिए यहाँ क्लिक karen

 

                                     samsung s24 ultra, techinfo86 Samsung Galaxy S24

 

Colors: सबसे पहले बात करेंगे इस फोन के कलर के बारे में कंपनी ने स्मार्टफोन को तीन डिफरेंट कलर में पेश किया है. Titanium Black, Titanium Gray, Titanium Violet, और Titanium Yellow

Display: डिस्प्ले के मामले में स्मार्टफोन Dynamic LTPO, AMOLED, 2x , 120 Hz HDR 10+, 2600 nits (Peak)    की बेस्ट डिस्प्ले प्रोवाइड करता हैं

Ram+Storage: एक स्मार्टफोन में रैम और रोम का बहुत बड़ा रोल होता हैं. स्मार्टफोन को ताकत देने के लिए रैम रोम बड़ा रोल प्ले करते हैं.

Processor: एक स्मार्ट फोन कितना परफोम करता है ये डिफेंड करता की उस में प्रोसेसर कितना हाई है और देखा जाए तो सैमसंग ये न्यू अपग्रेट लॉन्च स्मार्टफोन प्रोसेसर के मामले में छोटा नही होगा. Qualcomm Snapdragon 8Gen 3 का न्यू वर्जन प्रोसेसर, Android 14, One UI 6.1, Octa Core 3 GHz, पर बेस्ड

 

 

Camera Setup: सबसे बड़ा फीचर अगर चेंजेस देखने को मिलता है तो वो है कैमरा क्योकि हर कोई आजकल कैमरा की  ताकत से मोबाइल की प्राइसिंग का आँका जाता है.

 

Battery: स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए बैटरी का बड़ा होना बहुत जरुरी है बैटरी बैकअप कम होगा तो सारे फीचर बेकार है.

Sensor Faature फिंगरप्रिंट सेंसर ( under Display Ultra Sonic) Samsung DeX Wireless DeX ( Desktop Experience ) Ultra Wide Brand Support.

Not: बेहतरीन स्मार्टफोन में क्या होना चाहिए बढ़िया डिस्प्ले , बढ़िया कैमरा , बढ़िया रैम रोम बढ़िया प्रोसेसर और इस नए सैमसंग में सारे फीचर नेक्स्ट लेवल के है.

Exit mobile version