Realme C63 , iPhone की तरह दिखने वाला realme ने लॉन्च किया बजट फोन मात्र 8,999 रु में दोस्तों हाल ही में realme ने एक ऐसा स्पेंसिव फोन लॉन्च किया है जिसमे आपको बहुत सारे ऐसे बड़े बड़े फीचर देखने को मिलेंगे की आप चोक जाएँगे की एक बजट रेंज फोन जो मात्र 10 हजार के अन्दर की रेंज में लॉन्च हुआ उसमे इतनी सारी चीजे कैसे मिल सकती है जैसे फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है, साथ ही 50 mp का प्राइमरी कैमरा सेसंर 128 gb की इंटरनल मेमोरी और AI बेस्ड फीचर जो एक प्रीमियम फोन के साथ आते उन अपडेट को भी कम्पनी ने इस बजट फोन में अपलब्ध कराया है आइये जाने इस Realme C63 के बारें में डिटेल जानकारी.
इन्हें भी पढ़े:>> Google को टक्कर देने के लिए Phone पे ने लॉन्च किया दमदार एप्प. गूगल प्ले स्टोर की छुट्टी
Realme C63 5g in hindi price
दोस्तों हाल ही लॉन्च हुए realme के इस फोन की बारें में आपने सुना तो होगा जो हुबहू iphone की तरह देखता है अगर आप एक बजट स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो आपके लिए ये एक बेस्ट आप्शन हो सकता है क्योंकि इस फोन फोन में आपको ऐसे ऐसे फीचर देखने को मिलेंगे जो आपको इस प्राइस रेंज के दुसरे फोन में नही मिलेंगे, मात्र कम्पनी ने इस फोन को सिर्फ 8,999 की कीमत पर बाजार में उतारा है |
Realme C63 Color
Realme C63 को स्मार्टफोन को कम्पनी ने दो कलर आप्शन में रोलआउट किया है एक तो जेड ग्रीन और ब्लू लेदर बेक साइड डिजाईन में लॉन्च हुआ , ये जो लेदर की बेक डिजाईन है ये आपको प्रीमियम फोन में ही देखने को मिलते है लेकिन realme ने इतनी कम किमत में लेदर बैक साइड डिजाईन दिया जो इस प्राइस का ये पहला फोन है इसी के साथ इस फोन की खासियत है की इसमें में बहुत सारे एआई के फीचर नजर आएँगे, जो सिर्फ 10 हजार के अन्दर की प्राइस में कम्पनी ग्राहकों तक पंहुचा रही है |
Realme C63 Specification
दोस्तों अब आप भी जानना चाहते है की इस शानदार फोन में कोनसे दमदार फीचर मिलेंगे जो हमें इस डिवाइस को लेना चाहिए तो बताते है आपको इसकी फुल डिटेल के बारें में स्मार्टफोन में 6.74 इंच की डिस्प्ले मिलती है ये एक IPS LCD डिस्प्ले पेनल जो एक HD रेजोलुशन वाली डिस्प्ले होगी. डिस्प्ले रेजुलेशन 720x 1600 का रेजुलेशन रहने वाला है
Realme C63 में 4GB का सिगल रैम वैरिएंट देखने को मिलेगा इसी के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है स्मार्टफोन में UNISOC T612 SOC का प्रोसेसर मिलता है जो एक मिड्रेंज प्रोसेसर है डेली टास्क के लिए एक बेस्ट प्रोसेसर हो सकता है इसी के साथ Realme C63 हाई फस्ट चार्ज को सुपोर्ट करता है
realme c63 में आपको 5000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ 45W के फास्ट चार्ज के साथ ये स्मार्टफोन मिलता हैबात करें इस स्पेंसिव फोन के कैमरा सेटअप की फोन में 50 मेगापिक्साल का प्राइमरी कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा जो एक बेहतरीन फोटो क्लिक करता है सेल्फ़ी के लिए स्मार्टफोन में 8 megapixel का सेन्सर दिया गया है
फोन में ड्यूल सिम, 3.5mm हेडफोन जैक और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ब्लू लेदर बेक डिजाइन जो एक प्रीमियम फोन का लुक देता है इस फोंन के साथ बहुत सारे एआई के अपडेट मिलते है