Site icon TECH INFO86

OnePlus Nord 4 5G, लॉन्च वनप्लस का पहला मेटल बॉडी वाला स्मार्टफ़ोन, खरीदने वालों की भीड़ लगी हुई हैं। देखें कीमत और Specification

OnePlus Nord 4 5G

OnePlus Nord 4 5G

OnePlus Nord 4 5G वन प्लस ने अपना नया धमाकेदार अपडेट वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमे आपको कई बड़े फिचर और अपडेट मिलने वाले है, ये स्मार्टफोन फिचर के हिसाब से देखा जाए तो कीमत मिद्रेंज रहने वाली है स्मार्टफोन में आपको 12GB और 8GB रैम + 256GB रोम का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। कंपनी का दावा है को इसमें आपको 2030 तक सिक्योरिटी अपडेट देखने को मिलेंगे। अब आपको बताते है OnePlus Nord 4 5G के बारे में कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल जानकारी।

कंपनी के न्यू प्रॉडक्ट

कंपनी ने इस बार फोन के साथ कई और बेहतरीन प्रॉडक्ट लॉन्च किए है जैसे OnePlus Nord 4 5G, OnePlus Watch 2R, OnePlus Pad 2 और OnePlus Nord Buds 3 Pro ऐसे और शानदार गैजेट्स लॉन्च हुए है जो आप खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़े:>>BSNL चार कारणों से ख़त्म हुआ था..क्या TATA फिर से BSNL को खड़ा कर पाएँगे, TATA और BSNL के कांट्रैक की बड़ी बाते जाने अभी CLICK NOW

क्या है खासियत

OnePlus Nord 4 5G स्मार्टफोन में आपको मेटल बॉडी डिजाइन देखने को मिलेगा कंपनी का ये पहला फोन है जिसमे आपको मेटल बॉडी बैक डिजाइन मिलने वाला है, इस शानदार फोन में Qualcomm Snapgragon 7+ Gen 3 का दमदार प्रॉसेसर मिलेगा। दो अलग अलग रैम वेरिएंट और इसी के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है आइए देखें अन्य डिटेल और कीमत.

OnePlus Nord 4 5G प्राइस

OnePlus Nord 4 5G

बात करे सबसे पहले इस दमदार फोन के प्राइसिंग की तो फोन आपको दो रैम वेरिएंट में मिलता है तो प्राइस भी दोनो की अलग रह सकती है जैसे 8GB रैम + 256GB स्टॉरेज वाले वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपए है और टॉप वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले फोन को आप 35,999 रुपए में खरीद सकते है। Amazon और Flipkart से खरीदने पर BANK ऑफर मिल सकता है। आपको जानकारी के लिए बता दे की इस स्मार्टफोन के Amazon से खरीदते है तो 3000 का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है ऑफर का लाभ ले सकते है 20 जुलाई से सेल शुरू होगी। अमेजन से खरीदने पर ये स्मार्टफोन सिर्फ 29,999 रु का मिल सकता है

Feature and Updates

डिस्प्ल: कंपनी ने फोन में 6.74 इंच की सुपर फ्लूड AMOLED दी है जो 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है, 2772*1240 पिक्सेल का हाई रेजोल्यूशन,2150 nits पिक की ब्राइटनेस, के साथ कंपनी अच्छी डिस्प्ले प्रोवाइड करता है 

कैमरा: हर स्मार्टफोन यूजर की आज कल की सबसे बड़ी जरूरत है कैमरा क्वालिटी और इस OnePlus Nord 4 5G में आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है 50 megapixel + 8 megapixel का रियर कैमरा दिया जा रहा है और सेल्फी के लिए front में 16 megapixel  का अच्छी फोटो क्लिक करने वाला का कैमरा कम्पनी दे रही है |

परफॉर्मेंस: OnePlus Nord 4 5G में आपको हाई गेमिंग प्रोसेसर मिल रहा है जो आपके डेली हेवी टास्क को पूरा करने में मदद करता है OnePlus के इस स्मार्टफोन में  Snapdragon 7+ gen3 का दमदार प्रोसेसर दिया गया है जो हेवी डे टू डे टास्क और हाई ग्राफिक्स वाले गेम को खेल सकते है,

बैटरी: स्मार्टफोन में आपको 5500 mAh की बड़ी बैटरी में रही है पूरे दिन आप आराम से इंजॉय कर सकते है, साथ 100W का फास्ट चार्ज का सपोर्ट भी मिल रहा है। 28 मिनट में आपका फोन 100% तक चार्ज होगा| लॉन्ग टाइम परफोर्मिंग के लिए बैटरी बहुत बड़ी मिलती है साथ 100W के फास्ट  चार्जर का सपोर्ट दिया जा रहा है  |

RAM+ROM: हाई गेमिंग प्रोसेसर मिलने के साथ इसमें आपको दो रैम वेरिएंट ऑप्शन दिए जा रहे है जैसे 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12 GB रैम + 256 GB स्टोरेज मेमोरी मिलेगी ।

 

FAQs.

What is the price of OnePlus Nord 4 in India? वनप्लस नॉर्ड 4 की भारत में कीमत कितनी है?

 

Is OnePlus Nord waterproof?

Exit mobile version