Nothing Phone 2A Special Edition: इंग्लेंड बेस्ड कम्पनी नोथिंग ने अपना सबसे सस्ता 5g फोन लॉन्च किया है . विवो और realme जैसी कंपनियों की वाट लगा देगा ये नोथिंग phone 2a अगर एक ऐसा फोन ढूंड रहे है जिसमे फीचर भी विवो और realme से ज्याडा हो और पैसे भी कम खर्च करने पड़े और नोथिंग आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है
नोथिंग इंग्लेंड की कम्पनी है और वनप्लस के को-फाउंडर ओए उनकर साथी ने मिलाकर इस फोन को बनाया है नोथिंग ने अब तक सिर्फ दो मॉडल को ही लांच किया है |
Nothing के अब तक के दोनों फोन की लौन्चिंग ने स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचा दिया था | और अब फिर से नोथिंग ने अपना स्पेशल एडिशन फोन लांच किया है जिसके बारें में हम आपको बताएँगे |
Nothing Phone 2A को पहले के मुकाबले नए कलर ऑप्शन में उतारा है. इसमें आपको रेड,ब्लू, येलो, वाइट् और ग्रे कलर में रोल आउट किया है . कंपनी ने इस नए फोन को Nothing Phone 2A Special Edition नाम दिया है ,
>>>फोन का IMEI नम्बर कैसे पता करें , फोन घूम जाए, चोरी हो जाए जरूरत तो पड़ेगी ना | सबसे सरल तरीकें से
Specification Nothing Phone 2A
Nothing Phone 2A में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 120 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है
>>>>Jio 5G Phone, जिओ लौंच करने जा रहा दुनिया का सबसे सस्ता 5G फोन मिलेंगे कई बड़े फीचर
स्मार्टफोन की पेर्फोमांस के लिए कम्पनी ने फोन को दो लग अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12 GB रैम + 256 gb स्टोरेज मिलेगा. Media Tek Dimensity 7200 Pro का प्रोसेसर दिया गया है प्रोएसर ज्यादा हैवी टास्किंग के लिए नही है मिडरेंज प्रोसेसर है गेमिंग कर सकते है |
कैमरा परफॉरमेंस के मामले में Vivo, Reame सब पानी भरेंगे इसके सामने 50+50 MP का ड्यूल कैमरा मिलता है जो तगड़ी फोटो क्लीक करके देता है सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 MP का कैमरा दिया गया है
इसके साथ मोबाइल की बैटरी और उसका चार्जर एक स्मार्टफोन की जान होती है और इस स्पेशल एडिशन में 45W के फ़ास्ट चार्ज के सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है |
नथिंग के इस फोन का लुक आपको पारदर्शी दिखेगा यानी जैसे आप सामने से देखेंगे तो आपको लगेगा
कि इसके अंदर का मटेरियल देखने को मिल रहा है, कंपनी ने इस फोन के बैक साइड में लाइटिंग का इफेक्ट दिया है
जो देखने में काफी यूनिक फिल देता है है, नथिंग है तो एंड्रॉइड फोन लेकिन इसको देख कर लगता नहीं
कि ये एंड्रॉइड फोन है क्योंकि इसका लुक बिल्कुल एंड्रॉइड फोन से अलग है
Special Edition Nothing Phone 2A Price
Nothing Phone 2A Price बात करें इसके प्राइस की तो कम्पनी ने फोन को दो अलग अलग मॉडल के साथ रोल आउट किया है 8+ 128 gb वाले वेरिएंट को 23999 रु में ख़रीदा जा सकेगा साथ अगर आप अपग्रेड वेर्जन 12+256 gb वाले स्मार्टफोन को 27999 रु में मिलने वाला है
ऑवरआल इस फोन के बारें में हम बताए आपको तो ये फोन आल राउंडर फोन है किसी भी एक चीज को टारगेट नही करता है इसमें सारे फीचर बेस्ट है आप इस फोन को खरीद सकते है कम्पनी की official website से .
FAQ. सवाल-जवाब
Nothing Phone 2A Price ?
- नथिंग फोन 2a का प्राइस अलग अलग वेरिएंट के लिए अलग अलग है जिअसे 23,999 रु से लेकर 27,999 रु है
क्या नथिंग फोन 2 और नोथिंग फोन 2a की समानता क्या है ?
- कुछ नहीं फोन 2: कैमरे। नथिंग फोन 2 और नथिंग फोन 2ए में लगभग समान कैमरा सिस्टम हैं, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP वाइड-एंगल कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा है। हालाँकि, प्रत्येक फ़ोन के बैक कैमरा सिस्टम का भौतिक स्थान अलग-अलग होता है.
Is Nothing 2a waterproof?
- Rated IP54 for water and dust resistance.
क्या नथिंग फोन 2a गेमिंग के लिए अच्छा है?
- यदि आप गेमर हैं, तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि फोन 2ए में हीटिंग की कोई उल्लेखनीय समस्या नहीं है । डामर 9 और बीजीएमआई जैसे गेम सुचारू रूप से चलेंगे, हालांकि उच्चतम ग्राफिकल सेटिंग्स पर नहीं।
क्या कुछ नहीं फोन 2a में 5G है?
- नथिंग फोन (2ए) 5जी (ब्लैक, 8जीबी रैम, 256जीबी स्टोरेज) | 16 जीबी तक रैम | 6.7″ AMOLED डिस्प्ले | 50MP (OIS) + 50 MP | 32 MP फ्रंट | मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो प्रोसेसर | 45 W चार्जिंग 59 मिनट में 100%।
क्या नथिंग 2ए ऑफलाइन उपलब्ध है?
- फोन 2ए फ्लिपकार्ट से पहले ऑफलाइन उपलब्ध