Mahindra Thar ROXX कम कीमत में 5 डोर और पॉवरफुल इंजन के साथ लॉन्च हुई महिंद्रा थार , आइये बताते है पॉवर इंजन , फीचर और कीमत के बारे में

Mahindra Thar ROXX कम कीमत में 5 डोर और पॉवरफुल इंजन के साथ लॉन्च हुई महिंद्रा थार, भारत की प्रतिष्ठित कार निर्माता कम्पनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने new लुक और बेहतरीन डिजाइन और 5 डोर के साथ महिंद्रा थार रोक्स को भारत में लॉन्च कर दिया है 78 स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर महिंद्रा ने ये धमाका किया है | महिंद्रा ने इस नई थार में पहले के मुकाबले कई सारे नए फीचर को जोड़ा है | जैसे 5 डोर बेहतरीन अलॉय व्हील डिजाइन और भी बहुत से नए अपडेट देखने को मिलते है |तो आइये बताते है Mahindra Thar ROXX के बारे में सम्पूर्ण जानकारी |

Mahindra Thar Roxx इंजन पॉवर

MAHINDRA THAR ROXX INJAN
MAHINDRA THAR ROXX INJAN

 

महिंद्रा ने इस नई थार को दो अलग अलग फ्यूल वैरिएंट के साथ लॉन्च किया है जैसे 2.0 लीटर 4 सिलेंडर का टर्बो इंजन दीया गया है जो 158 BHP और 330 NM का टार्क जेनेरेट करने की क्षमता रखता है इसी के साथ बात करे डीजल वैरिएंट की तो इसमें आपको 2.2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जाता है जो 148 का BHP पॉवर और 330 NM का टार्क जेनेरेट करता है बता दे आपको की इसमें दोनों वैरिएंट को 6 स्पीड मैन्युअल गियरर्बोक्स दिया गया है | कम्पनी इसमें ऑटोमेटिक गियरर्बोक्स वैरिएंट सुविधा उपलब्ध करती है

Mahindra Thar Roxx न्यू लुक और शानदार डिजाइन

दोस्तों महिंद्रा की इस नई थार में बेहतरीन डिजाइन और अपडेटेड फीचर देखने को मिलते भाई जैसे लॉन्च हुई नई थार में 5 डोर की सुविधा मिलती है पहले थार में 3 डोर मिलते थे लेकिन अबकी बार कम्पनी ने 2 डोर अलग से ऐड किये जो ग्राहकों के लिए काफी यूज़ फुल फीचर हो सकता है | इसके अलावा कम्पनी पैनोरमिक सनरूप दे रही है. बात करे अन्य फीचर की तो नै ग्रिल C शेप्ड LED DRL प्रोजेक्टर हैंडल लैम्प ड्यूल टोन अलॉय व्हील डिजाइन मिलता है

इसको भी पढ़े: Maruti Alto K10 cng मात्र 1,15,000 में खरीदकर घर लाये माइलेज देगी 33,85 किलोमीटर नए अपडेट फीचर के साथ मारुती ने लॉन्च की धमाकेदार कार  

न्यू महिंद्रा थार रॉक्स इंटीरियर फीचर्स

 

MAHINDRA THAR ROXX FEATURE
MAHINDRA THAR ROXX FEATURE

 

2024 MAHINDRA THAR ROXX में 5 डोर और सनरूप के साथ कार के अन्दर भी काफी शानदार फीचर मिल जाते है जैसे बात करे इन्टेरियर की तो 10.25 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है एप्पल कार प्ले और एंड्राइड कनेक्टिविटी मिलती है | ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने 6 एयरबेग दिए है एक कैमरा दिया है जो 360 डिग्री तक रोटेट हो सकता है | कार में 5 डोर सुविधा की वजह से काफी स्पेस देखने को मिलता है

इन कारों से होगा मुकाबला

2024 MAHINDRA THAR ROXX का भारत में चल रही कई बड़ी कारों से मुकाबला हो सकता है जैसे हुंडई की क्रेटा से, किया की सेल्टोस कार से , हौंडा एलिवेंट से ऍमजी एस्टर , मारुती की फैमस ग्रेंड विटारा कार से new thar roxx की टक्कर होगी | उमीद है की ये new thar इनसब को अपनी पॉवर फुल इंजन से सबको पछाड़ देगी |

Mahindra Thar ROXX Price

MAHINDRA THAR ROXX price
MAHINDRA THAR ROXX price

महिंद्रा ने इस नई थार में सिर्फ फीचर ही लाजवाब नही दिए बल्कि कम्पनी ने इस New 2024 Mahindra Thar ROXX को काफी किफायती कीमत पर ग्राहकों के लिय भारत में रोलआउट किया है जैसा की आप ने आगे जाना की महिंद्रा ने इस नई थार को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है बता दे की पेट्रोल इंजन कार को 12.99 लाख में लॉन्च किया है और डीजल इंजन कार को 13.99 लाख में लॉन्च किया है जो इसके फीचर के लिहाज से काफी किफायती लगती है

कब से होगी Booking शुरू

सब कुछ जानने के बाद अब आप सोच रहे है की इस नइ thar की booking शुरू हुई या नही तो आपको बता दें की कम्पनी ने एलान किया है की Mahindra Thar ROXX की Booking 3 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी और इसकी डिलीवरी दशहरा से ग्राहकों को मिल जाएगी | इसी के साथ बता दे की इसकी टेस्टिंग ड्राइव 14 सितेम्बर से शुरू हो सकती है

Leave a Comment