IQOO Z9 Turbo ने बवाल फोन लॉन्च किया है जिसमे 16GB रैम स्नैपड्रैगन का पॉवरफुल प्रोसेसर 6000 MAH बैटरी 80W फास्ट चार्ज. नमस्कार दोस्तो आज कल हर देश की स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनिया कंपीटिशन पर काम कर रही हैनाइसे में हमे हर बार एक बार मोबाइल से मिलना होता है । इस बार फिर से IQOO ने एक जबरदस्त फोन लॉन्च किया है अगर आपका बजाय मिड रेंज हैं तो आप IQOO के इस नए जॉन को खरीद सकते है |
इस फोन में आज के डिजिटल ज़माने को देखते हुए सारे फिचर एड किए है कम्पनी ने डेली लाइफ को इंजॉय करने के लिए बड़ी बैटरी , फास्ट चार्ज , पॉवर फुल प्रोसेसर और हर रोज के बाडिया फोटो क्लिक करने के लिए दमदार कैमरा परफॉर्मेंस तो आइए जाने इस धांसू फोन के बारे में डिटेल जानकारी।
दोस्तो अगर आप एक गांव लेना चाहते है यो थोड़ा रुक जाइए ओट IQOO के इस फोन को लॉन्च होने का वेट कर लीजिए क्योंकि आपको इस फोन में वो सारे चीजें देखने को मिलेगी जो आप चाहते है
IQOO Z9 TURBO Specification
इसको भी देखें : 8000 mAh की दमदार बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा, मात्र 21 हजार रु में OnePlus दे रहा इतने सारे फीचर OnePlus Nord 2t 5g
डिस्प्ले : दोस्तो एक फोन में सबसे पहली चीज देखी जाती है किसी भी फोन का स्क्रीन की उस फोन में कितने बड़ी डिस्प्ले है और इसकी ब्राईटनेस कितनी है तो बता दे की IQOO ने इस फोन में 6.78 इंच की बड़ी स्क्रीन साइज दिया है जो वीडियो देखने और अन्य कामों के लिए बेस्ट है । इसी के साथ स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1.5K का स्क्रीन रिजोलूशन रहने वाला है । जो काम करता है 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है और स्मार्टफोन in finger print प्रोटेक्शन के साथ आता है
कैमरा : दोस्तो किसी फोन कैमरा की परफॉर्मेंस अगर बेटर न हो तो क्या ही मोबाइल लेना कहीं भी जाए और फोटो क्लिक न करे ये हो सकता है इस बात को ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने Iqoo Z9 Turbo Smartfone में 50मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा ।
सेल्फी : बात करे फ्रंट कैमरा की तो iqoo ने इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा प्रोवाइड किया है जो अच्छी फोटो क्लिक करता है ।
रैम+ रोम : रैम रोम आपके फोन का पावर फुल पार्ट होता है इससे ये पता चलता है की आपके फोन में कितनी जगह है और किस हद तक आपका फोन परफॉर्म करेगा । इसलिए IQOO Z9 TURBO मोबाइल में 16GB का रैम वेरिएंट मिलता है साथ ही 1 TB तक का स्टोरेज मिलता है ।
यानी रैम और रोम के मामले में इस फोन में आपको कोई समस्या नही होगी ।
बैटरी: दोस्ती आपके फोन में सबकुछ बेस्ट हैं लेकिन अगर फोन का बैटरी कम होता है तो मोबाइल चलाने में मजा भी आता और कम्पनी ने इस बात का पूरा ध्यान रखते हुए अपने यूजर के लिए IQOO Z9 TURBO में 6000 mAh ( मिली एंपियर) की बड़ी बैटरी दी है जिसे चार्ज करने के लिए 120 W का फास्ट चार्ज दिया जाएगा । मिनटों में 100% चार्ज होगा ।
प्रोसेसर: दोस्तो एक प्रोसेसर फोन की जान होता है अगर फोन बड़ी रैम दी गई हो और प्रोसेसर में हल्का कर दे तो फोन बार बार हैंगिंग की समस्या में रहेगा । इसलिए फोन को प्रोसेसर देख कर भी खरीदना चाहिए । लेकिन IQOO में ऐसा भी है IQOO Z9 Turbo में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 का पावर फुल प्रोसेसर दिया है जो मोबाइल को माखन की तरह चलाएगा
नोट: दोस्तो ये जो इस पोस्ट में हमने IQOO Z9 turbo स्मार्टफोन के बारे में बताया है ये सारी डिटेल इंटरनेट के माध्यम से ली गई है । इस डिटेल का 100% मानने से पहले खुद से रिसर्च करें ।