हेल्लो दोस्तों ऑटो मोबाइल सेक्टर में होंडा ने भी अपना काफी अच्छा दब दबा बनाया हुआ है. और इसी दब दबा को बरकरार रखने के लिए होंडा समय समय पर अपने फीचर और प्राइसिंग में बदलाव करते रहते है. | आने वाले अगस्त 2024 में Honda WR-V का मॉडल लॉन्च होने वाला है. 5 सीटर कार होने के साथ 5 लोग बड़े आराम से लम्बी यात्रा तय कर सकते हैं. बेठने में उन्हें कोई भी प्रॉब्लम नही होने वाली हैं.| और ये कार इंडियन कार बाजार में धूम मचा सकती है और वो है इसके फीचर जो की आज इस पोस्ट में बात करेंगे. |
Honda WR-V.
होंडा का ये न्यू WR का मॉडल बेहद ही शानदार मॉडल और काफी बढ़िया फीचर के साथ धमाकेदार SUV होने वाली है और इस कार को बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में देख सकेंगे. गाडी में अपडेट तो शानदार लुक होने ही वाला है पर इसका प्राइस और भी आकर्षित कर सकता है. तो आइये जाने इस फीचरेस्ट SUV के बारें में
Feature: नई होंडा डब्लूआर-वी एसयूवी से इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया हैं.। नया मॉडल अमेज वाले प्लेटफार्म पर बना है। इस कार को इंडोनेशिया में यह तीन वेरिएंट्स में पेश किया हैं जो की इस प्रकार: E, RS और RS RACING में उपलब्ध है। आरएस इसका स्पोर्टी वेरिएंट है जिसे रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं।
होंडा डब्लूआर-वी न्यू मॉडल एक प्रोपर एसयूवी-क्रॉसओवर के रूप में दिखती है। इसको नए सिरे से डीसाईंन किया गया हैं. जबकि इसका मौजूदा मॉडल जैज पर बेस्ड है
होंडा की इस कार में आगे की तरफ क्रोम एलिमेंट्स के साथ हनीकॉम्ब मैश ग्रिल दी गई है। ग्रिल के दोनों ओर इसमें पतले LED-Lamp और Turn Indicator दिए गए हैं। इसके Front Bamper में बड़ा एयरडैम और एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं।
केबिन: नई होंडा का लुक अमेन कार से मिलता-जुलता ही नजर आएगा । इसमें ऑल-ब्लैक इंटीरिययर थीम के साथ लेदर अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है।
पैसा आने से सबकी मुसीबतें बड़ जाती है ठीक वैसा ही हुआ सावित्री जिंदल के साथ. जिंदल ग्रुप की मालिक सावित्री जिंदल !
SUV बड़ा मॉडल नया Honda WR-V
पहले के मुकाबले बिकने वाले मॉडल से बढकर नजर आयगी WR-V का नया मॉडल
पुरानी डब्लूआर-वी |
नई डब्लूआर-वी |
|
लंबाई |
3,999 मिलीमीटर |
4,060 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1,734 मिलीमीटर |
1,780 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1,601 मिलीमीटर |
1,608 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2,555 मिलीमीटर |
2,485 मिलीमीटर |
बूट स्पेस |
363 लीटर |
380 लीटर |
पॉवर और लोडेड फीचर
HONDA नेNew WR-V में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। इस इंजन का पावर आउटपुट 121PS और 145 NM है।।Honda WR-V में इस इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स स्टैंडर्ड भी दिया गया है।
7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ऑटोमेटिक एसी, रिमोट-की ऑपरेशन फंक्शन (हेडलाइट और इंजन ऑन-ऑफ) और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए होंडा न्यू वैरिएंट में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेेंस सिस्टम) दिया गया है जिसे कंपनी ने होंडा सेंसिंग टेक्नोलॉजी नाम दिया है। इसके तहत इसमें लैन कीप असिस्ट, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो हाई बीम और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें छह एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Honda WR-V. प्राइस और कार कम्पेयर और लौन्चिंग डेट
होंडा डब्लूआरवी कार अगर ये होंडा कार भारत में लॉन्च होती है अनुमान इस कार का की अगस्त 2024 तक इसकी लौन्चिंग हो सकती है | इसकी कीमत 8.0 लाख से 14.0 लाख तक की कीमत देखने को मिल सकती है इस कार की कंपेरिजन में मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन समेत दूसरी सब कॉम्पैक्ट SUV शामिल है ||