Airplane Mode Ke 5 Fayde-एयरप्लेन मोड के ये 5 उपाय जो आपके लिए किसी चमत्कार से कम नही | मोबाइल में मिलने वाला एयरप्लेन मोड़ फ्लाइट में काम आता है येतो सब जानते है लेकिन ये बात नही जानते होंगे की इस फ्लाइट मोड़ के गजब के 5 फायदे जो आपके लिए किसी वरदान से कम नही है |
जब भी कभी कोई पेसेंजर फ्लाइट में बैठते है उन्हें एयरप्लेन मोड़ ओन करने को कहा जाता है. और इसी वजह से सभी लोग इस फ्लाइट मोड़ का यूज़ और कहाँ हो सकता है. ये जानते ही नही लेकिन आज् हम आपको बताएँगे की कैसे आप फ्लाइट मोड़ 5 अन्य जगह भी यूज़ कर सकते हैं. |
फ्लाइट में बैठते समय एयरप्लेन मोस का स्तेमाल करना एक प्राइमरी रीजन है लेकिन फ्लाइट मोड़ के अन्य ऐसी भी यूजेज है जिनको अगर आप ट्राय करते है तो आपकी डेली लाइफ काफी आसान हो जाती है |
आइये हम बताते है की आप फ्लाइट मोड़ का स्तेमाल और कहाँ-कहाँ कर सकते है.
Airplane Mode Ke 5 Fayde
बैटरी बचत
जब भी कभी आप सेक्युँलर जगह में होते या फिर ऐसी स्थान पर जहाँ पर नेटवर्क बार बार बदलता है कभी नेटवर्क छोड़े और कभी पकडता है ऐसे में आपके फोन की बैटरी पर असर पड़ता है. जिससे आपकी जल्दी ख़त्म हो जाती है. लेकिन ऐसी स्थिति में अगर आप एयरप्लेन मोड़ ओन कर लेते है तो आपकी बैटरी बाख जाएगी |
नेटवर्क रिसेट करें
एयरप्लेन मोड़ को ओन या ऑफ कर देने से डिवाइस के ब्लूटूथ, सेल्युलर, वाई फाई, और अन्य वायरलेस कम्युनिकेशन पर असर पड़ता है | एयरप्लेन मोड़ को चालू या बंद करने से सिग्नल सम्न्धित समस्याओ को ठीक करने में या रिफ्रेश करने में मदद मिलती है |
जैसे आपके फोन में नेटवर्क मिल ही नही रहा या फिर कॉल आने में समस्या है तो आप एयरप्लेन मोड़ को ओन ऑफ करते है तो आपकी ये समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है | ऐसी स्थिति में इस ट्रिक्स को जरुर ट्राय करें |
आपातकालीन स्थितियों में यूज़
आप किसी आपातकालीन स्थिति में है और आपके मोबाइल की बैटरी ख़त्म हो जाए तो मुसीबत और बड़ जाती है लेकिन आपैसी पारिस्थि में अपने स्मार्टफोन में फ्लाइट मोड़ को ओन कर सकते है जिससे आपने मोबाइल की बैटरी की फाइल बढ जाए, जिससे बिना वजह के कॉल, मसेज, या फिर नोटिफीकेशन न आए |
हॉस्पिटल
जब कभी कोई हॉस्पिटल/ अस्पताल जैसे स्थानों पर है और वहां किसी को आपके डिवाइस पर आने वाले अनचाहे एक्शन होते है जैसे कॉल मैसेज नोटिफिकेशन जैसे से छुटकारा पाने के लिए सबसे सरल प्रोसेस है एयरप्लेन मोड़ चालू कर लेना |
एकाग्रता को बढाना
सोचो की आप किसी जरुरी काम को कर रहे है और आपको किसी रिलेटिव का कॉल आता है | और आपके काम से ध्यान भटक जाता है. तब शायद आपका काम होते होते रह जाएगा | लेकिन ऐसी स्थिति में आप एयरप्लेन मोड़ को ओन कर सकते है जिससे इन्कोमिंग कॉल मैसेज नोटिफिकेशन से बिना रूकावट के काम में ध्यान लगाने मदद मिल सकती है.|