Vivo S19 Pro – की धांसू एंट्री 2025 से पहले लॉन्च होगा 50 एमपी सेल्फी और 50 एमपी का बैक कैमरे के साथ 5500 mAh की बैटरी-नमस्कार दोस्तो स्मार्टफोन मार्केट में बहुत सारी कंपनिया चुनौतियों में अपने मोबाइल को लॉन्च कर रही है , अब इस चीज का कही न कहीं हमे ही फायदा होने वाला है | क्योंकि काम कीमत में आपको एक बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला फोन मिल जाता है | चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो ने बेहद कम कीमत अपने स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है |
बता दे की इस नए वीवो के तगड़े फोन में हमे कई बेहतरिन फिचर देखने को मिलेंगे जैसे की आज के समय को देखते हुए कम्पनी ने नए वीवो में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया साथ 50 + 50 का बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है । वही इसमें 5500 mAh की बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्ज का सपोर्ट मिलता है आइए जाने Vivo S19 Pro के बारे में डिटेल जानकारी।।
Specification Vivo S19 Pro
DISPLAY
डिस्प्ले: सबसे पहले हम बात करते है इसके डिस्प्ले के बारे आपको इस नए वीवो Vivo S19 Pro में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलता है 1260x 2800 पिक्सेल का Full HD रेजोल्यूशन देखने को मिलता है। 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 453 ppi पिक्सेल डेंसिटी मिलती है 4500 nits की peak brightness के साथ Punch hole डिस्प्ले मिल रहा है
CAMERA
कैमरा: बात करे दूसरे ऐसे फिचर की जो इस फोन को और ज्यादा खास बनाता है और वो कैमरा क्योंकि वीवो ने इस Vivo S19 Pro में बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमे 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा + 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा + 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया है साथ ही Ring LED Flash Light के साथ कैमरा में कई सारे एआई फिचर मिलते है जैसे Digital Zooming, Auto Flash , Tounch to Focus , और भी बहुत सारे
इन्हें भी पढ़े : IQOO Z9 Turbo ने बवाल फोन लॉन्च किया है जिसमे 16GB रैम स्नैपड्रैगन का पॉवरफुल प्रोसेसर 6000 MAH बैटरी 80W फास्ट चार्ज, आइये जाने फुल डिटेल
सेल्फी: बडिया फोटो क्लिक करने केलिए वीवो ने इस फोन में 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया है । वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए 3840×2160 @ 30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है
Performance :
रैम+ रोम: एक मोबाइल की ताकत का अंदाजा लगता है उस फोन के रैम रोम और प्रोसेसर से वीवो के इस Vivo S19 Pro में 8 जीबी LPDDR5X का रैम मिलने वाला है । और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मेमोरी देखने की मिलती है यानी वीडियो और फोटो को स्टोर करने के लिए काफी ज्यादा है
परफॉर्मेंस: तगड़ा प्रोसेसर Media Tek Dimensity 9200 Plus का तगड़ा चिपसेट मिलता है लेकिन आप इस फोन में अलग से मेमोरी कार्ड को एड नही कर सकते है
बैटरी: Vivo S19 Pro को पावर देने के लिए कंपनी ने इस फोन में 5500 mAh की बड़ी बैटरी लाइफ दिया है । डे टू डे के कामों को आसानी से कर सकते है इसी के साथ फोन को चार्ज करने के लिए 80 W का फास्ट चार्ज का सपोर्ट दिया है USB टाइप C के साथ मोबाइल चार्ज होगा
Launch and Price
कीमत ओर लॉन्च : दोस्तो कंपनी ने अभी फोन को लॉन्च नही किया है और कब तक लॉन्च होगा उसका भी कोई फिक्स नही है इसलिए ये कहना बिलकुल सही भी होगा की ये कब लॉन्च होगा और कीमत की भी पुष्टि नहीं हुई! शायद 2025 के अंत तक लॉन्च हो सकता है